रिटेल ऋण हब के संपर्क
आपके रिटेल ऋण प्रस्तावों की त्वरित प्रोसेसिंग हेतु
- आपके रिटेल ऋण जरूरतों की जल्द पूर्ति के लिए, बैंक ने निम्नांकित केंद्रों पर रिटेल ऋण हब स्थापित किए है।
 - शाखा जाने की अब और परेशानी नहीं।
 - अपनी रिटेल ऋण की जरूरतों के लिए निम्नांकित संपर्क विवरण पर रिटेल ऋण हब से संपर्क करें एवं अपना संपर्क विवरण दें।
 - हमारा आरएलएच फार्म भरने आदि में घर जैसी सुविधा प्रदान करते हुए आपसे संपर्क करेगा।
 
फार्म डाउनलोड केंद्र के लिए हेतु यहाँ क्लिक करें।